बंद खान में गिरने से दो युवकों की मौत, तीन घायल

अलवर जिले में राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पलवा की घटना

अलवर। अलवर जिले में राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में बीती देर रात बंद खान में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। चुनाव प्रचार के लिए गए पांचों युवक करीब 150 फीट गहरी खान में गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवकों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां दो ने दम तोड़ दिया।

थानाधिकारी हरिसिंह धायल ने बताया कि ग्राम पंचायत पलवा स्थित खान की बास में बन्द खान में कुछ युवकों के गिरने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। खान में पांच युवक बेसुध से पड़े थे। ग्रामीणों की मदद से पांचों युवकों को बड़ी मशक्कत से निकाल कर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां प्रदीप सैनी (21) पुत्र पप्पूराम सैनी तथा दीपू सैनी (19) की मौत हो गई।

तीन की हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर किया

तीन युवकों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। मृतक प्रदीप के पिता पप्पूराम ने रिर्पोट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र सहित उसके दोस्त चुनाव प्रचार में गए हुए थे। जहां अन्धेरा होने के कारण बन्द खान में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई व तीन घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।

खान के ऊपर खड़ी मिली जीप

गांव में सरपंच चुनाव है। गांव के प्रदीप और दीपू सहित पांचों युवक जीप से चुनाव प्रचार में गए थे। रात को जहां हादसा हुआ वहां खान के ऊपर इनकी जीप खड़ी मिली। ये पांचों युवक 150 फीट गहरी खान में कैसे गिरे इस बारे में पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि अंधेरे में ये लोग आगे जाने के प्रयास में खान में गिर गए होंगे।

Advertisement