
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र आईआईटी समेत अन्य भागीदारी संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) प्रोग्राम में प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
उम्मीदवार को लॉगिन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। स्कोरकार्ड 10 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा और इसकी अंतिम तिथि 11 जून 2025 होगी। यह स्कोरकार्ड एक साल तक मान्य रहेगा।
कैसे तैयार होगी रैंक सूची
आईआईटी बॉम्बे द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को उनके कुल अंकों के आधार पर रैंक दी जाएगी। यह रैंकिंग परीक्षा के पार्ट-ए और पार्ट-बी में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाएगी। छात्र अपने यूसीड 2025 परिणामों के माध्यम से अनंतिम श्रेणी-वार रैंक सूची देख सकेंगे। इस सूची में प्रत्येक सेक्शन के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक और कुल न्यूनतम स्कोर का विवरण भी शामिल होगा।
शेड्यूल इस प्रकार है:
कार्यक्रम तिथि
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन के पंजीकरण की आरंभ तिथि 14 मार्च, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन तिथि – राउंड 1 21 अप्रैल, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन तिथि – राउंड 2 19 मई, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन तिथि – राउंड 3 10 जून, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन तिथि – राउंड 4 24 जून, 2025
यूसीईईडी काउंसलिंग और सीट आवंटन तिथि – राउंड 5 3 जुलाई, 2025
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और सीट आवंटन की स्वीकृति – राउंड 1 21 से 29 अप्रैल, 2025
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और सीट आवंटन की स्वीकृति – राउंड 2 19 से 27 मई, 2025
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और सीट आवंटन की स्वीकृति – राउंड 3 10 से 14 जून, 2025
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और सीट आवंटन की स्वीकृति – राउंड 4 24 से 28 जून, 2025
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और सीट आवंटन की स्वीकृति – राउंड 5 3 से 9 जुलाई, 2025
परिणाम कैसे देखें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं।
अब आप ‘UCEED रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
इसके बाद ‘सबमिट’ बटन दबाएं।
अब स्क्रीन पर UCEED 2025 का परिणाम प्रदर्शित होगा।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।