यूजीसी नेट जून 2020 का ई-सर्टिफिकेट जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2020 का ई-सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in के जरिए अपना ई- सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट्स रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ई- सर्टिफिकेट देख सकते हैं।

NTA ने यूजीसी नेट- जून 2020 परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर, 2020 तक किया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए फाइनल ‘आंसर की’ और कट ऑफ 30 नवंबर को जारी किए गए थे। जिसके बाद 1 दिसंबर को नतीजे जारी किए गए थे। इस बार परीक्षा के लिए 8,60,976 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 5,26,707 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया।

NTA ने UGC NET जून 2020 के 81 विषयों में से कुल 78 प्रश्नों को रद्द कर दिया था। इन रद्द किए गए प्रश्नों के लिए एजेंसी ने पूरे अंक देने की भी घोषणा की थी।