
अंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वल्र्डकप 11 से 30 अक्टूबर तक 2022 में भारत में ही होगा। गुरुवार को फीफा काउंसिल की बैठक में इसकी घोषणा की गई। पहले यह वल्र्डकप भारत में ही 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे दो बार टाल दिया गया।
हालांकि पिछले साल नवंबर में फीफा ने इसके संकेत दे दिए थे कि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को ही सौंपी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2003 के बाद और 31 दिसंबर 2005 से पहले जन्म लेने वाले खिलाडिय़ों को ही खेलने की अनुमति होगी।
अंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वल्र्डकप को कोरोना की वजह से पहले दो बार टाला जा चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 2020 में 2 से 21 नवंबर तक होना था, लेकिन दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे टाल कर 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च तक कर दिया गया था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर से टाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया