
जयपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोकप्रिय झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को मां वैष्णो नगर, झोटवाड़ा में ₹1.50 करोड़ की लागत से वॉर्ड नं.53 के लक्ष्मी नगर-डी, मां वैष्णो नगर और शाकंभरी नगर में नवनिर्मित सड़क जनता-जनार्दन को समर्पित की।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन भाजपा सरकार में जनता-जनार्दन से किए हर एक वादे के अनुरूप पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्वक तेज गति से समग्र विकास कार्य किया जा रहा है। हर एक क्षेत्र में अच्छी सड़कें हों, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। झोटवाड़ा में बन रहीं सड़कें तरक्की के नए रास्ते खोल रही हैं।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, अच्छी और बेहतर सड़कों से ही किसी प्रदेश की तरक्की का प्रतिबिंब देखा जा सकता है। जहां बेहतर सड़कें होंगी वहां उद्योग लगेंगे और विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं आम जीवन को सुगम बना रही हैं।
