पंजाब में डटे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद आप पर किया बड़ा प्रहार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर। सीएम भजनलाल शर्मा सहित मंत्रिमंडल के कई बड़े मंत्री व वरिष्ठ नेता इन दिनों अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं, जहां सभी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पिछले 20 दिनों से पंजाब में डटे हुए हैं।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब का प्रभार दिया गया है. ऐसे में वो लगातार राज्यभर में चुनावी सभाओं के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. शेखावत लुधियाना, चंडीगढ़, बठिंडा, पटियाला, आनंदपुर साहिब, होशियारपुर और गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के साथ रैलियां और बैठक कर रहे हैं।

शेखावत हर दिन एक बड़ी सभा, दो-तीन छोटी सभाओं के अलावा नुक्कड़ रैलियों और बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. असल में 26 अप्रैल को जोधपुर लोकसभा के मतदान के बाद से ही शेखावत पंजाब में सक्रिय हैं. उन्हें पार्टी ने पंजाब का प्रभार सौंपा है. इस बीच वो झारखंड में भी प्रचार के लिए गए. शेखावत के अलावा जोधपुर के अन्य कार्यकर्ता भी पंजाब के शहरी क्षेत्रों में पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।

स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था :

इसी कड़ी में बुधवार को अमृतसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इसके अलावा वो अंबाला गए, जहां क्षत्रिय समाज के विशाल सम्मेलन में शामिल हुए. इधर, स्वर्ण मंदिर में दर्शन पूजने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि यहां उन्हें आध्यात्मिक अनुभव मिलता है।

मन स्वतः ही सतनाम वाहे गुरु जी का जाप करने लगता है, जिससे मानव सेवा की शक्ति मिलती है. स्वर्ण मंदिर को एक बार ही सच्ची श्रद्धा से देख लेने पर मानस पटल पर अंकित हो जाता है।

मोदी की गारंटी पर मांग रहे वोट :

शेखावत पंजाब की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के साथ जनता से मोदी गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। साथ ही वे मौजूदा पंजाब सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को आप सरकार ने ठगा है। ऐसे में अब राज्य की जनता झूठ बोलकर वोट मांगने वालों को सबक सिखाएगी.

सामाजिक व्यवस्था का मेरुदंड है क्षत्रिय:

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अंबाला में क्षत्रिय समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में निस्वार्थ योगदान दे रहे समाज के बंधुओं से मिलकर उन्हें खुशी हुई. क्षत्रियों को सामाजिक व्यवस्था का मेरुदंड कहा जा सकता है। उन्होंने हर काल में अस्मिता रक्षक की भूमिका निभाई है और धर्म-संस्कृति के पक्ष में ‘सर्वजन हिताय’ को महत्व दिया है।