
देश में जारी कोरोना महामारी के बीच अनलॉक प्रक्रिया भी जारी है। अनलॉक के तीसरे चरण में केंद्र सराकर ने आम लोगों को राहत देते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, अभी कुछ चीजों पर पाबंदी जारी है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक रात में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके साथ ही पांच अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है । हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन लागू रहेगा।
अनलॉक के तीसरे चरण में केंद्र सराकर ने आम लोगों को राहत देते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं
गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, देश में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की अनुमति इस बार भी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- अनलॉक के बाद यूरोपीय देशों में कोरोना के मामले घटे तो भारत में बढ़े
उन सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों, रैलियों और कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी जिनमें भीड़ जमा होती है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है। इन सभी छूट का दायरा कंटेनमेंट जोन के बाहर होगा यानि कंटेनमेंट जोन में यह छूट नहीं मिलेंगी।