पाकिस्तान संसद में हंगामा, गाली-गलौच और मारपीट, एक महिला सांसद घायल

पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा, गाली-गलौच और मारपीट हुई। हालात इतने खराब थे कि सांसदों को भागने में भी दिक्कत होने लगी। इस हंगामे और मारपीट में एक महिला सांसद के घायल होने की भी खबर है।

शुक्रवार को इमरान खान सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया था। अपोजिशन ने इस बजट को सिरे से खारिज करते हुए गरीबों के लिए खतरनाक बताया था। मंगलवार को इस पर चर्चा होनी थी। लेकिन, बवाल इस कदर हुआ कि चर्चा तो दूर प्रस्ताव भी नहीं रखा जा सका।

जानें हंगामें की वजह

बजट प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी। शुक्रवार को वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बजट पेश किया था। इमरान सरकार को अभी तीन साल हुए हैं और शौकत उनके चौथे फाइनेंस मिनिस्टर हैं। शौकत और उनके भाई जहांगीर तरीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। विपक्ष का आरोप है कि शौकत और जहांगीर को इसलिए बचाया जा रहा क्योंकि वे इमरान के करीबी हैं।

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ जैसे ही बोलने खड़े हुए तो सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। शरीफ ने अपना भाषण बंद कर दिया, लेकिन तब तक संसद किसी जंग के मैदान में तब्दील हो चुका था।

यह भी पढ़ें-इजराइल और फिलिस्तीन सीजफायर टूटा : इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाके खान यूनिस में एयरस्ट्राइक की