विधानसभा में किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में गलतियों पर हंगामा, राजस्व मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष में नोकझोंक

राजस्व मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष
राजस्व मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में हो रही गलतियों को लेकर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा के बीच तीखी बहस हो गई। मामला तब बढ़ा जब उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि “जनता त्राहिमाम कर रही है, जनता को क्या जवाब देंगे?” इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सवाल सीधा होना चाहिए, इन बातों का कोई मतलब नहीं है। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जवाब में कहा कि यह सवाल स्पष्ट नहीं है और विपक्ष केवल भाषणबाजी कर रहा है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी पलटवार किया और कहा कि “यह गलतियां आपकी (कांग्रेस) सरकारों की हैं।” किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में गलतियों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्ष को दिया जवाब, कहा- सवाल स्पष्ट होना चाहिए। राजस्व मंत्री ने विपक्ष पर लगाया भाषणबाजी का आरोप। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- गलतियां पिछली सरकार की हैं।