अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप बोले-जल्द कोरोना वैक्सीन लेकर आने वाले है

वॉशिंगटन। अमेरिका में तीन नवंबर को मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर नेश्विल में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी और आखिरी बहस हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने इसमें हिस्सा लिया। कुल 90 मिनट की बहस को 15-15 मिनट के 6 हिस्सों में बांटा गया। इससे पहले दोनों के बीच पिछले महीने तीखी बहस हुई थी।

जिसमें दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया था। आज हुई बहस में कोरोना वायरस, कोविड-19 वैक्सीन, नस्लवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोनों उम्मीदवारों ने जमकर बहस की। बिडेन ने कहा कि जिस व्यक्ति के कारण लाखों अमेरिकियों की जान गई है। उसे पद पर बने रहने का हक नहीं है। ट्रंप ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि हम जल्द ही वैक्सीन लेकर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले वैक्सीन आने की संभावना नहीं है।

ट्रंप की वजह से गई लाखों अमेरिकियों की जान

बिडेन ने कहा, एक ऐसा व्यक्ति जिसकी वजह से लाखों अमेरिकियों की जान गई हो। जो महामारी का जिम्मेदार हो। उसे राष्ट्रपति पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। ट्रंप के पास महामारी से निपटने की कोई योजना नहीं थी। मैं आपको भरोसा दिलता हूं कि यदि मैं सत्ता में आया तो सभी को मास्क पहनना होगा। कोरोना जांच बढ़ाई जाएगी।

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, आप गलत और बिना जानकारी के आरोप लगा रहे हैं। हमने हर मुमकिन कोशिश की। अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया का हर देश इस महामारी की चपेट में है। कुछ ही हफ्तों में हम वैक्सीन लेकर आ रहे हैं। महामारी के कारण हम अमेरिका को बंद नहीं कर सकते। हमें बेसमेंट में छिपना मंजूर नहीं।

नस्लवाद के मुद्दे पर बिडेन बोले- ट्रंप ने हर नस्लवाद वाली आग को भड़काया है

अमेरिका में नस्लवाद के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग सड़कों पर पुलिस को सूअर कह रहे थे। मुझे लगा कि यह भयानक बात है। मुझे लगता है कि मेरे सभी लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं। मैं इस कमरे में सबसे कम नस्लवादी व्यक्ति हूं। मैं दर्शकों को नहीं देख सकता, लेकिन मैं इस कमरे में सबसे कम नस्लवादी व्यक्ति हूं। ट्रंप को जवाब देते हुए बिडेन ने कहा, आपने हर नस्लवादी आग को भड़काया है।

बिडेन के साथ जलवायु परिवर्तन पर बहस करते हुए ट्रंप बोले- भारत गंदा है

जलवायु परिवर्तन पर, ट्रंप ने अमेरिका की तुलना अन्य देशों से करते हुए कहा, चीन, रूस, भारत को देखो, वे कितने गंदे हैं। वहां की हवा खराब है। ट्रंप ने कहा कि वे पेरिस समझौते से इसलिए बाहर हो गए क्योंकि यह अनुचित था।

उन्होंने कहा, हमारे पास सबसे स्वच्छ हवा, सबसे साफ पानी और सबसे अच्छा कार्बन उत्सर्जन है। जो बिडेन ने कहा, मानवता के लिए अगला सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग है। हमारा एक नैतिक दायित्व है। इस आदमी (ट्रंप) को और चार साल देने से, हम एक ऐसी स्थिति में आ जाएंगे जो हमें वास्तविक संकट में डाल देगी।