
जयपुर। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत के दौरे पर आ रहे है । इस दौरान 21 अप्रैल को जयपुर आने का भी प्रस्तावित कार्यक्रम है । वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर आगमन को लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर बैठक ली। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा, प्रोटोकॉल मानकों का पालन एवं समन्वित कार्ययोजना के संबंध में निर्देशित किया गया।