
सिर्फ स्किन का ही नहीं, बल्कि बालों को भी खास देखभाल बालों की जरूरत होती है। अगर बालों का अच्छे से ख्याल न रखा जाए, तो ये बेजान और डल दिखने लगते हैं। साथ ही, ये झडऩे और टूटने भी लगते हैं। वहीं कुछ लोगों की ख्वाहिश होती है कि उनके लंबे काले और रेशमी बाल हो, लेकिन कई बार केमिकल युक्त शैम्पू, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट आदि के इस्तेमाल से बाल कमजोर हो जाते हैं और इनकी ग्रोथ भी कम हो जाती है। हालांकि, कुछ नेचुरल तरीकों से आप अपने बालों को जरूरी पोषण दे सकते हैं और इन्हें हेल्दी रख सकते हैं। मेथी का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को काले, रेशमी, घने और लंबे बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि बालों के लिए मेथी का किस प्रकार से उपयोग करना फायदेमंद रहेगा।
मेथी का पानी

मेथी को पानी में भिगो दें और उसे रात भर के लिए रखें। इस पानी को सुबह बालों पर लगाएं और उसे एक घंटे तक रखें। फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे बाल मजबूत होंगे और उनमें शाइन आएगी।
मेथी ऑयल

तेल में मेथी के बीजों को डालें और उसे धीमी आंच पर गरम करें। तेल गर्म होने पर गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस तेल को बालों में लगाएं और उसे रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन नहाते समय शैम्पू से धो लें। इससे बाल मुलायम होंगे और बालों में डैंडरफ की समस्या भी नहीं होगी।
मेथी पेस्ट
मेथी के बीजों को पानी में रातभर के लिए भिगो दें और फिर उन्हें ब्लेंडर में पीस लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और लगभग आधे घंटे तक रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे बालों की नमी बनी रहेगी और बाल मजबूत होंगे।
मेथी मिल्क पेस्ट
मेथी को दूध में भिगो दें और उसे रात भर के लिए रखें। इसे सुबह बालों में लगाएं और 30-45 मिनट तक रखें फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाएगा।
यह भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में अब सुनवाई 18 जुलाई