डाटा एनालिसिस में नयी तकनीक का करें उपयोग : बैरवा

Dr. Omparkash

‘यूज ऑफ एडवांस्ड एक्सेल टेक्निक्स फॉर डाटा एनालिसिस एंड विजुअलाइजेशन’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जयपुर। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के सहयोग से आयोजना विभाग तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वावधान में ‘यूज ऑफ एडवांस्ड एक्सेल टेक्निक्स फॉर डाटा एनालिसिस एंड विजुअलाइजेशन’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला जयपुर शहर के झालाना स्थित भामाशाह टेक्नो हब में संपन्न हुई। कार्यशाला में डाटा के विशलेषण में नयी तकनीक के उपयोग और आवशयकता का  प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में  निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में नीति निर्धारण तथा  राजकार्यों में डाटा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नीतियों के निर्धारण में डाटा एनालिसिस बहुत लाभकारी है तथा हमें इसके लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने विश्व खाद्य कार्यक्रम की कन्ट्री डायरेक्टर एलिजाबेथ फॉरे को इस प्रकार की कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे राजकार्यों में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग लिया जा सके।

मुख्य अतिथि विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रतिनिधि एवं कन्ट्री डायरेक्टर एलीजाबेथ फॉरे ने कहा कि उनका संगठन राज्य में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले नवाचारों एवं वर्तमान परिदृश्य पर विश्लेषण रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि ये विश्लेषण इस क्षेत्र में और अधिक सुधार करने तथा नीतियों के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। राज्य में उनके संगठन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए श्रीमती फोरे ने राज्य सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

विश्व खाद्य कार्यक्रम, भारत के एविडेंस एंड रिजल्ट यूनिट के हैड डॉ. अभय कुमार ने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में आयोजना विभाग के विशेषाधिकारी नारायण पालीवाल सहित सांख्यिकी सेवा के 30 कार्मिकों ने भाग लिया।