गर्मियों में करें गुलाब जल का इस्तेमाल, त्वचा हो जाएगी गुलाब जैसी कोमल

गुलाब जल
गुलाब जल

गर्मियों में धूल-प्रदूषण और पसीने से खूबसूरती पर गहरा असर पड़ता है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं। जिससे कुछ खास असर देखने को नहीं म?िलता है। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। कोई हल्दी दूध बेसन लगाता है, तो कोई एलोवेरा जेल, दही, शहद से अपनी त्वचा की देखभाल करता है। महंगे प्रोडक्ट्स से कई गुना ज्यादा फायदेमंद घरेलू नुस्खा माना जाता है। अगर आप भी गर्मी में अपने चेहरे की खोई हुई रंगत वापस पाना चाहते हैं तो गुलाब जल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये आपकी स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाने में मददगार है। आज हम आपको अपने इस लेख में स्किन के लिए गुलाब जल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मियों में करें गुलाब जल का इस्तेमाल, त्वचा हो जाएगी गुलाब जैसी कोमल

त्वचा को रखे तरोताजा

त्वचा को रखे तरोताजा
त्वचा को रखे तरोताजा

गर्मियों में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इससे चेहरे पर थकान नजर आता है। ऐसे में गुलाब जल आपके चेहरे के लिए वरदान से कम नहीं होता है। चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करने से ताजगी मिलती है। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है।

नेचुरल टोनर

गुलाब जल एक बेहतरीन नेचुरल टोनर है। यह स्किन के पोर्स को टाइट करने में कारगर माना जाता है। ये चेहरे पर जमी गंदगी को बाहर निकालता है। फेस वॉश के बाद गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन की सफाई ज्यादा अच्छे से होती है। इससे चेहरा दमकने लगता है।

मुंहासों को करे कम

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये चेहरे से बैक्टीरिया हटाने में मदद करते हैं। अगर आप पिंपल्स और मुंहासों की समस्या से जूझ रहे हैं तो गुलाब जल का इस्?तेमाल जरूर करें। इसमें नींबू भी मिलाया जा सकता है।

रेडनेस की समस्या से राहत

गर्मियों में अक्सर हमारी त्वचा लाल हो जाती है। इसके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इससे स्किन का पीएच बैलेंस ठीक रहता है।

डार्क सर्कल्स से बचाए

गुलाब जल को रुई में भिगोकर आंखों पर रखने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इससे आंखों की थकान भी दूर होती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये तरीका जरूर अपनाएं।

स्किन को देता है नेचुरल ग्लो

अगर आप बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो गुलाब जल को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें। आप रात को सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में दमकती हुई त्वचा मिल जाएगी।

यह भी पढें : मोदी सरकार का एक्शन : गुजरात में 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार