उत्कर्ष के मयंक ने पहले ही प्रयास में कायम की मिसाल

विद्यार्थी मयंक चौहान
विद्यार्थी मयंक चौहान
  • एनडीए लिखित परीक्षा व एसएसबी के चरण किए पार

जोधपुर। उत्कर्ष डिफेंस एकेडमी में एनडीए – 1/ 2024 ऑफलाइन टारगेट बैच के विद्यार्थी मयंक चौहान ने भारतीय वायु सेना में चयनित होने के अपने सपने को पहले ही प्रयास में पूरा कर अन्य विद्यार्थियों के लिए मिसाल कायम कर दी है। लिखित परीक्षा बेहतरीन अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद मयंक सैन्य अधिकारी बनने की प्रक्रिया (एसएसबी) के भी सभी चरणों में सफलता हासिल कर चुके है। इसी माह में चयनित अभ्यर्थियों की रैंक सहित अंतिम सूची जारी किए जाने की संभावना है।गौरतलब है कि गत अप्रैल माह में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए – 1/ 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर के लगभग 3 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।

“संकल्प को साकार करने में गुरुजनों का मार्गदर्शन बेहद सहायक रहा” – मयंक चौहान इस अवसर पर मयंक चौहान ने एकेडमिक हेड अक्षय गौड़ तथा मैथ्स के विशेषज्ञ रविकांत शर्मा के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर रैंक हासिल करने के लिए उनका संकल्प प्रथम प्रयास में ही एनडीए की लिखित परीक्षा तथा एसएसबी पास करने का था। उन्होंने प्रथम प्रयास को ही आखिरी प्रयास मान कर तैयारी शुरू की। अपने इस संकल्प के साकार होने का श्रेय उन्होंने अपनी माता व शुभचिंतकों के समर्थन के साथ ही उत्कर्ष के गुरुजनों के बेहतरीन मार्गदर्शन को दिया है।