जयपुर व जोधपुर में आज और कल आयोजित होगा उत्कर्ष का मेगा काउंसलिंग मेला

उत्कर्ष क्लासेस
उत्कर्ष क्लासेस

विशेषज्ञ देंगे परीक्षार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन

जोधपुर/ जयपुर । उत्कर्ष क्लासेस द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थियों हेतु जयपुर व जोधपुर में आज और कल मेगा काउंसलिंग मेले का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर के गोपालपुरा बाइपास रोड स्थित शकुंतला भवन तथा जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले इस काउंसलिंग मेले में उत्कर्ष क्लासेस के सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत सहित करेंट अफेयर्स विशेषज्ञ कुमार गौरव तथा एकेडमिक हेड अक्षय गौड़ के अलावा विभिन्न प्रतियोगीपरीक्षाओं के अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी उपयोगी परामर्श व मार्गदर्शन दिया जाएगा।

“विद्यार्थियों के लिए कॅरियर चुनना व सफल रणनीति बनाना होगा आसान”- डॉ. निर्मल गहलोत उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक व निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि यह काउंसलिंग मेला विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों को कॅरियर से जुड़ी एक्सपर्ट गाइडेंस देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इसके तहत सिविल सेवा परीक्षाओं सहित नर्सिंग, एसएससी, कृषि विज्ञान, शिक्षक भर्ती परीक्षा, एसआई, पटवार, न्यायिक सेवा इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के विख्यात विशेषज्ञ विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करने के साथ ही विद्यार्थी जीवन में तनावमुक्त रहकर परीक्षाओं की सफलतामूलक तैयारी की रणनीतियों पर विशेष चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार में आरएएस अभ्यर्थियों को मार्च माह की विशेष करेंट अफेयर्स मैगज़ीन, नर्सिंग अभ्यर्थियों को नोरसेट के पैटर्न पर आधारित 600 प्रश्नों की बुकलेट तथा अन्य विद्यार्थियों को करेंट अफेयर्स 2023-24 का वार्षिकांक नि:शुल्क दिया जा रहा है।