यूपी का कौन होगा सरदार, सर्वे में जानिए किसकी बन सकती है सरकार

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सी वोटर के सर्वे में जनता का मूड जाना गया। सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश फिर से भाजपा की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं। सर्वे में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार पर भरोसा जताया गया है। हालांकि, सर्वे से पता चलता है कि लखीमपुर खीरी कांड से भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचा है।

भाजपा को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकता है

सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकता है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों के लिहाज से अगर देखें तो भाजपा के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है। समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है। जबकि बसपा 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है।

उत्तराखंड में बीजेपी की जीत

सर्वे में उत्तराखंड से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर से यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है. अनुमानित सीटें-बीजेपी: 42-46, कांग्रेस-21-25, आम आदमी पार्टी 0-4 वोट शेयर-बीजेपी 45 प्रतिशत, कांग्रेस-34 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी -15 प्रतिशत

गोवा: बीजेपी को 24 से 28 सीटें मिल सकती है

गोवा में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. गोवा में बीजेपी को 24 से 28 सीटें मिल सकती है. जबकि, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 5 सीट, आम आदमी पार्टी को 3 से 7 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती है । वोट शेयर- बीजेपी- 38 प्रतिशत, कांग्रेस-18 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी 23 फीसदी

पंजाब: घर में लड़ाई के चलते कांग्रेस को नुकसान

पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। लेकिन घर में लड़ाई के चलते कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। आप को 49 से 55 सीटें, कांग्रेस को 30 से 47 सीटें, अकाली दल को 17 से 25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट और अन्य को भी 0-1 सीट आ सकती है।