
सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस आर बानुमति के रिटायर होने के साथ जस्टिस यूयू ललित 20 जुलाई से सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में शामिलहो जाएंगे। जस्टिस ललित सुप्रीम कोर्ट के पांचवे वरिष्ठ जज होगें जो जजों की नियुक्ति में अपनी भूमिका निभाएंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के अलावा हाईकोर्ट न्यायाधीशों का स्थानांतरण भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर किया जाता है ।
जस्टिस ललित के अलावा मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस आर एफ नरीमन कॉलेजियम में शामिल हैं । हालांकि जस्टिस अरुण मिश्रा 5 सितंबर 2020 को रिटायर्ड हो जाएंगे ।
जस्टिस ललित के अलावा मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस आर एफ नरीमन कॉलेजियम में शामिल हैं
गौरतलब है कि जस्टिस यूयू ललित को 13 अगस्त 2014 को बार से लिया गया था।जून, 1983 में एक वकील के रूप में कानूनी करियर शुरू करने वाले जस्टिस ललित ने दिसंबर, 1985 तक बॉबे हाईकोर्ट में वकालत की थी। जनवरी 1986 में उन्होंने अपनी वकालत दिल्ली स्थानांतरित कर दी।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को बताया योद्धा, सरकार से कहा- इन्हें नाराज मत कीजिए
उन्हें अप्रैल, 2004 में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें 2 प्रतिशत मामलों में सुनवाई के लिए CBI के विशेष वकील के रूप में भीनियुक्त किया था।