
जोधपुर। वैक्शीनेशन अभियान के तहत अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, श्री विश्वकर्मा जांगिड पंचायत, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब और जांगिड़ अधिवक्ता संघ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना रोकथाम हेतु समाजसेवी पंकज जांगिड़ के अथक प्रयासों से आज शास्त्री नगर’ए’ सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन के सभागार में तीसरा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ।
श्री पचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां, सचिव कमल आसदेव, रामेश्वरलाल हर्षवाल, अतिथि उद्यमी प्रवीण शर्मा, नरेश दम्मीवाल, राष्ट्रीय विधि संयोजक एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, पुखराज पलोल ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे विधिवत् दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर संयोजक ईश्वर मांकड़ ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सुव्यवस्थित रूप से आयोजित शिविर में 361 लोगों को कोविडशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। इससे पूर्व में आयोजित दो शिविर के दौरान 700 लोगों का टीकाकरण किया गया।

शिविर के दौरान पंकज जांगिड़, जीतेश जांगिड, अभिषेक सोमरवाल, मदन गोपाल बरड़वा, प्रेमलता जांगिड़, रामदयाल धामू, सोहनलाल जांगिड़, गणपतलाल जायलवाल, विजय शर्मा, ओमप्रकाश परिहार, महेश मांकड़, कमलेश बरनेला, महेंद्र शर्मा, गजेन्द्र जांगिड, देवीलाल छड़ियां, एन.के.दायमा और अजय सिंह सोढा ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग दिया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की टीम में क्षेत्र प्रमुख डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेजस मित्तल, क्षेत्र सहायक अधिकारी विकास प्रजापत, कुलदीप सिंह, विनोद दरह, अर्शी नाज, अरुणा जोशी, बबीता चौधरी और महबूब अली ने अपनी सेवाए प्रदान की जिनका जांगिड समाज की और से मोतियों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।