वैक्सीन रोल आउट करने के लिए तैयार, सरक़ार के फैसले का इंतज़ार

Demo Pic: vaccine
Demo Pic: vaccine

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के 10 दिनों के भीतर हम वैक्सीन को रोल आउट करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार को करना होगा।

राजेश भूषण ने आगे कहा, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है और लगातार कम हो रही है। भारतीय औषधि महानियंत्रक, डीसीजीआई (DGGI) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के बाद अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरु हो जाएगी। इंतेजार तो बस सरकार की अंतिम मंजूरी का।