पाली शहर में 8 तथा जैतारण ब्लॉक में सर्वाधिक 18 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन

जिले में आज 104 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण

पाली, जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 104 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि गुरुवार 30 दिसंबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समस्त लाभार्थियों तथा हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 8, सोजतसिटी में 2, पाली ब्लॉक में 10, बाली ब्लॉक में 11, सुमेरपुर व खारची ब्लॉक में 3-3, रानी ब्लॉक में 6, रोहट व सोजत ब्लॉक में 13-13, रायपुर ब्लॉक में 9, जैतारण ब्लॉक में 18 तथा देसूरी ब्लॉक में 8 स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित कर कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। इनमें से 80 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 24 स्थानों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन की वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड वैक्सीनेशन के तहत जैतारण ब्लॉक के सीएचसी जैतारन, निमाज, रास, पीएचसी आनंदपुर कालू, आसरलाई, बलाड़ा, बलूंदा, बेड़ कलां, भूम्बलिया, कुड़की, लांबिया, मोहराई, निंबोल, पाटवा, देवरिया, फालका, पीपाड़ा,सेवरिया, सोजत ब्लॉक के सीएचसी सोजत रोड, चंडावल नगर, बगड़ी नगर, सुमेरपुर ब्लॉक के सीएचसी सुमेरपुर, खारची ब्लॉक के सीएचसी खारची, रानी ब्लॉक के सीएचसी रानी मीटिंग हॉल में आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन सत्रों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

इसी तरह पाली शहर के सखी सेंटर पर कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के देखते हुए निर्धारित स्थानों पर ही 18 से अधिक की आयु वर्ग के लोगों का ऑनसाइट पर ऑनस्पॉट वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आरसीएचओ डॉ.उजमा जबीन ने बताया कि पाली शहर में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टैगोर नगर, मंडिया रोड, हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर, नाडी मोहल्ला, बांगड़ अस्पताल परिसर स्थित सखी सेंटर के समीप, बांगड़ अस्पताल के पीछे स्थित संचेती धर्मशाला व बांगड़ स्कूल खेल मैदान पाली में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने से सर्दी के तेवर तेज, पारा 5 डिग्री लुढ़का