
नांदू गुट से धनंजय कर सकते हैं नॉमिनेशन, 24 को वोटिंग-रिजल्ट
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने एक बार फिर आरसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। उन्होंने अपनी 3 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, राजस्थान में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा है। जल्द ही दो नए स्टेडियम राजस्थान को मिल जाएंगे। इससे यहां के खिलाडिय़ों को और बेहतर मंच उपलब्ध हो सकेगा। मुझे उम्मीद है कि सभी जिला संघ मिलकर राजस्थान के क्रिकेट को बढ़ाने में हमारा साथ देंगे। उधर, वैभव गहलोत के खिलाफ राजेंद्र सिंह नांदू गुट की ओर से आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल किए जाएंगे। माना जा रहा है कि नांदू गुट सीपी जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगा।

ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, जबकि सचिव पद पर राजेंद्र सिंह नांदू खुद चुनावी मैदान में होंगे। ऐसे में 20 से ज्यादा जिला संघों के समर्थन वाले जोशी गुट से अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी तय मानी जा रही है।
दरअसल, 29 सितंबर को हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर वोटिंग से पहले ही चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके बाद आरसीए चुनाव अधिकारी बनाए गए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे लेकर 4 जिला क्रिकेट संघों और उनके सचिवों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके बाद मौजूदा आरसीए कार्यकारिणी ने देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे सुनील अरोड़ा को आरसीए चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही कोर्ट में इस पूरी प्रक्रिया के दस्तावेज पेश किए। इसके बाद 22 नवंबर को कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया से रोक हटाकर ने सिरे से आरसीए को चुनाव कराने का अधिकार दिया है।
6 पदों के लिए होगा चुनाव
आरसीए कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 6 दिन का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें सबसे पहले वोटर लिस्ट जारी की गई है। जिस पर आपत्ति आने पर सुनवाई के बाद नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को वक्त दिया जाएगा। वहीं, चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आरसीए चुनाव की मौजूदा वोटर्स की लिस्ट
अजमेर से राजेश भडाना, अलवर से पवन गोयल, बांसवाड़ा से मनीष देव जोशी, बारां से अभिनव जैन, बाड़मेर से देवाराम चौधरी, भरतपुर से शत्रुघ्न तिवाड़ी, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, बीकानेर से रतन सिंह, बूंदी से राजकुमार माथुर, चित्तौडग़ढ़ से शक्ति सिंह, चुरू से सुशील शर्मा, दौसा से प्रदीप नागर, धौलपुर से सोमेंद्र तिवाड़ी, डूंगरपुर से सुशील जैन, हनुमानगढ़ से मनीष धारनिया, जयपुर से अमितराज, जैसलमेर से विमल शर्मा, जालौर से सतीश व्यास, झालावाड़ से फारुख, झुंझुनूं से राजेंद्र राठौड़, जोधपुर से शैतान सिंह, करौली से शिवचरण माली, कोटा से अमीन पठान, नागौर से राजेंद्र नांदु, पाली से धर्मवीर, प्रतापगढ़ से चंद्रेश आंजना, राजसमंद से गिरिराज सनाढ्य, सवाई माधोपुर से सुमित गर्ग, सीकर से सुभाष जोशी , सिरोही से संयम लोढा, श्रीगंगानगर से विनोद सहारण, टोंक से विवेक व्यास और उदयपुर से महेंद्र शर्मा के नाम के साथ ही तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों में सलीम दुर्रानी, गगन खोड़ा और पंकज सिंह शामिल 30 सितंबर को वोट दे सकेंगे। राजसमंद से सचिव रहे गिरिराज सनाढ्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उनके वोट को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है।
दोनों गुट की ओर से सम्भवत: ये चेहरे होंगे चुनावी मैदान में
वैभव गुट पैनल : अध्यक्ष- वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष- राजेश भडाना, सतीश व्यास, रतन सिंह, सचिव- भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष- रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव- सतीश व्यास, राजेश भडाना, कार्यकारिणी सदस्य- फारूख अहमद।
नांदू गुट पैनल : अध्यक्ष- धनंजय सिंह, मुकेश शाह उपाध्यक्ष- धनंजय सिंह, मुकेश शाह, सचिव- राजेन्द्र सिंह नांदू, कोषाध्यक्ष- विनोद सहारण, संयुक्त सचिव- अरुण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य- कोई नामांकन फाइल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : छह दिन बाद तेवर दिखाएगी सर्दी