
डंूगरपुर। कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वाले 53 कोरोना वॉरियर्स का गुरुवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा हम फाउंडेशन द्वारा किया गया। सम्मान पाने वालों में जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न स्वय सेवी संगठन, भामाशाह, ग्राम पंचायत, लैब टेक्नीशियन आदि शामिल है। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ ने कलेक्टर से जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी पर लगाए गए सीसीटीवी के मोबाइल एप का उद्घाटन कराया। जिले की समस्त सीएचसी, पीएचसी पर कैमरों से जिला स्तर से कार्य की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। कार्यक्रम का आयोजन शहर के विजय राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद कनकमल कटारा, अध्यक्षता कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, विशिष्ट अतिथि सीईओ अंजली राजोरिया, सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ, कांतिलाल पलात, एडिशनल सीएमएचओ विपिन मीणा, हम फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में 7 स्वयंसेवी संगठन जिन्होंने के भामाशाह के रूप में कोरोना काल के दौरान लोगों को खाना खिलाना, अस्पताल के लिए बेड, ऑक्सीजन कंसट्रेटर व अन्य कार्य किए गए, 32 ग्राम पंचायत जिन्होंने मार्च माह के दौरान अधिकतम टीकाकरण कराया, वहीं दूसरी जिले में 14 लैब टेक्नीशियन जिन्होंने कोरोना काल के दौरान पॉजिटिव रोगियों के घर-घर व अस्पताल में बिना डरे सैंपलिंग का कार्य लगातार किया।
ऐसे में जिले भर के 53 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। सांसद ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कहा कि जिले भर में कोरोना काल के दौरान कई लोगों ने आमजन की जान बचाने कार्य किया है जो की सराहनीय है। सीएमएचओ ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सैंपलिंग का कार्य करने वाले 14 लैब टेक्नीशियन का महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन नीता चौबीसा व आभार हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विनोद पंचाल द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें-दीपोत्सव साप्ताहिक में कल्पनाओं को साकार किया, जमीन पर उकेरी कला