बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117वें स्‍थापना दिवस पर शहर में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित

बैंक ऑफ़ बड़ौदा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • बैंक के महाप्रबंधक द्वारा एयरपोर्ट एवं मांग्‍यावास शाखाओं का शुभारंभ

  • बैंक द्वारा आयोजित रक्‍तदान शिविर में 117 लक्ष्‍य यूनिट से अधिक रक्‍तदान

  • बैंक द्वारा हरित पहल के तहत 12 फलदायी पौधे सहित 117 पौधे लगाए गए

  • बैंक द्वारा ‘हरित धरा’ जागरूकता रैली का भी आयोजन

जयपुर। नगर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बैंक का 117वां स्‍थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बैंक द्वारा नगर में विभिन्‍न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गापुरा स्थित बैंक के अंचल कार्यालय तथा आईबीबी शाखा में रक्‍तदान शिविरों के आयोजन के साथ किया गया।

बैंक के 117वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों तथा आमंत्रित अन्‍य सदस्‍यों द्वारा 117 यूनिट लक्ष्‍य को पार करते हुए 124 यूनिट रक्‍तदान कर इसे सफल बनाया गया। आयोजन के अगले चरण में बैंक महाप्रबंधक द्वारा एयरपोर्ट एवं मांग्‍यावास शाखाओं का भी शुभारंभ किया गया।

इसके साथ ही बैंक द्वारा ‘ग्रीन अर्थ थीम’ के तहत सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में अंचल के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी, क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार सिंह तथा प्रिंसिपल कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. दीपक महेश्‍वरी की अगुवाई में 12 फलदायी पौधे सहित 117 पौधे लगाए गए। इस आयोजन में अस्‍पताल की ओर से डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. राकेश सैनी, डॉ. राजपाल सिंह तथा रेसिडेंट डॉक्‍टर की टीम ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। बैंक ने इस अवसर पर ‘हरित धरा’ जागरूकता रैली भी आयोजित की।

इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक, अनुपालन एवं आश्‍वासन बृज मोहन मीना, उप महाप्रबंधक, व्‍यवसाय विकास आर के मीना तथा उप महाप्रबंधक एस के बिरानी सहित अन्‍य स्‍टाफ सदस्‍य उपस्थित रहे।