
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं माननीय स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि आमजन की सुरक्षा व यातायात की सुगमता हेतु दिनांक 27.02.2024 को टेऊफिक कन्ट्रोल बोर्ड की 84वीं मीटिंग में जयपुर शहर में विभिन्न विभागों – जेडीए, नगर निगम, रीको, आवासन मंडल, यातायात पुलिस इत्यादि से अनेक सडक़ सुधार कार्य – रोड़ पेन्टिंग, मीडियन कार्य, अतिक्रमण, टेऊफिक लाईट इत्यादि के कार्य करवाये जाने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमुखता से इन कार्यांे को हाथ में लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख चौराहों पर थर्मोप्लास्टिक पेन्ट का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। चौंमू पुलिया, अम्बाबाड़ी टी-जंक्शन, इंडिया गेट, पिंजरापोल गौशाला, कुम्भा मार्ग इत्यादि पर जेब्रा क्रॉसिंग का कार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर चाहे गये विभिन्न कार्य शीघ्र प्रारम्भ कियेे जायेंगे।

यह भी पढ़ें : संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बनेंगे श्रेष्ठ नागरिक -शिक्षा मंत्री