
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने नोटिस देकर 29 दिसंबर को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था । ईडी उस 55 लाख रुपये के लेनदेन के मामले में पूछताछ करने चाहती है। जिसमें वर्षा राउत ने पीएमसी बैंक एकाउंट से संजय राउत के सहयोगी के साथ पैसों का लेनदेन किया था।
अब पेशी को लेकर वर्षा राउत ने सोमवार की शाम ईडी को पत्र भेजकर पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। वर्षा अब 5 जनवरी को ईडी कार्यालय जा सकती हैं। ईडी वर्षा से 55 लाख रुपये के लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है। विदेश से लौटने का हवाला देकर पेश होने का समय माँगा गया था, कहा गया था कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसके बाद ईडी ने उन्हें समय भी दिया था
गौरतलब है कि पीएमसी बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 65 सौ करोड़ रुपये का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की नज़र में साल 2019 आई थी। ये लेनदेन पूरा न हो पाए इसलिए रिजर्व बैंक ने सिंतबर 2019 में कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।