
एक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी की तैयारियां कुछ दिनों से अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट द मैन्शन हाउस में जोर-शोर से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, 25 कमरे और अन्य कई लक्जरी और आधुनिक सुविधाएं हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी फैमिली के साथ शुक्रवार को मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना भी हो चुके हैं। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा रिजॉर्ट और नताशा के लहंगे की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। वायरल फोटो में द मैन्शन हाउस में चल रही तैयारियों को देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी अलग-अलग रस्में होंगी। फिर 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। वरुण के परिवार की तरफ से नताशा के लिए दुल्हन का जोड़ा और बाकी जरूरी चीजें भी भेजी जाएंगी।