वसुन्धरा राजे ने किया मेडिकल रूल्स का पालन, घायल परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

Vasundhara Raje followed medical rules
Vasundhara Raje followed medical rules

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में घायल लोगों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मेडिकल रूल्स का पालन करते हुए बर्न यूनिट के आईसीयू में न जाकर अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी के कक्ष में घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद थीं।

वसुन्धरा राजे ने अस्पताल में पहुंचे परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल प्रशासन द्वारा संक्रमण फैलने की आशंका के कारण बर्न यूनिट के आईसीयू में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए राजे ने नियमों का पालन किया।