जन्मदिवस पर तनोट में वसुन्धरा राजे ने करवाया शत्रु विनाशक यज्ञ सैनिकों की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए

Birthday, Tanot, Vasundhara Raje
Birthday, Tanot, Vasundhara Raje

तनोट/जैसलमेर/जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने अपना जन्मदिवस भारत-पाक सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच मनाया।उन्होंने तनोटराय माता की पूजा अर्चना की और सैनिकों की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए शत्रु विनाशक यज्ञ करवाया।प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूर्व सीएम ने कहा कि माँ की कृपा से कमल खिलता रहे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ता रहे और विचारधारा का जो दीपक मेरी माँ राजमाता ने जलाया था,उसकी लो लगातार तेजी से बढ़ती रहे।जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी व पोकरण विधायक प्रताप पुरी महाराज साथ थे।

राजे बिना किसी सूचना के तनोट पहुची,लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को पता लगा तो वे भारी संख्या में उन्हें बधाई देने वहाँ पहुँच गए।पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने माता रानी के इस मंदिर पर आक्रमण करने का असफल प्रयास किया।दोनों ही बार पाकिस्तान ने मात खाई।पूर्व सीएम राजे का जन्म दिवस पूरे प्रदेश में मनाया गया। सभी जिलों में जगह-जगह गायों को चारा खिलाया,मरीजों को फल वितरण,सुंदरकांड के पाठ किए और महिलाओं का सम्मान किया गया।