राजस्थान दिवस पर वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सीएम भजनलाल को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा, “राजस्थान वीरों की भूमि है, जहां की गाथाएं युगों-युगों तक गूंजती रहेंगी। मैं उन वीरों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “राजस्थान मेरी जन्मभूमि है, और यह हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।” गौरतलब है कि 31 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है, जो राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शौर्यपूर्ण परंपराओं का प्रतीक है।