
-
दिखी तमन्ना और जॉन अब्राहम के प्यार की अधूरी दास्तां की झलक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रशंसकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का प्रचार जबर्दस्त तरीके से किया जा रहा है। वहीं, अब प्रशंसकों के बीच उत्साह को बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म से नया गाना जारी कर दिया है। फिल्म के नए गाने का शीर्षक ‘जरूरत से ज्यादा’ है। यह एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक है।
‘वेदा’ का नया गाना ‘जरूरत से ज्यादा’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें जॉन अब्राहम ‘अभिमन्यु’ के रूप में अपनी प्रेमिका को खोने का शोक मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी प्रेमिका का किरदार तमन्ना भाटिया ने निभाया है। आज शनिवार, 10 अगस्त को रिलीज हुआ यह गाना तमन्ना और जॉन के प्रेम की गहराई पर आधारित है, जो बेहद भावनात्मक गीत है।
इस गाने में जॉन, अब्राहम मेजर अभिमन्यु कंवर के रूप में सेना की वर्दी पहने हुए हैं, जो तमन्ना के किरदार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखते हैं। ट्रैक में जॉन और तमन्ना के किरदारों के बीच प्यार को दिखाया गया है। फ्लैशबैक सीन में कपल शादी कर लेता है और अपनी जिंदगी की नई यात्रा शुरू करता है। वर्तमान समय में अभिमन्यु अलाव के पास बैठकर अपने प्यार को याद करता है। अभिमन्यु अपने प्यार के खोने का गम सहने के लिए हालातों से लड़ रहा है।
जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर ‘जरूरत से ज्यादा’ का वीडियो साझा किया है। कैप्शन में लिखा है, ‘जब प्यार चला जाता है, तो सिर्फ आंसू रह जाते हैं… जरूरत से ज्यादा, एक ऐसा राग जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या हो सकता था।’ दिल को छू लेने वाले गाने ‘जरूरत से ज्यादा’ को गायक अरिजीत सिंह और अमाल मलिक ने गाया है। गीत के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं।
जॉन अब्राहम ने सॉन्ग लॉन्च के मौके पर ‘जरूरत से ज्यादा’ गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि यह गाना ‘वेदा’ में जान डाल देता है और उनके किरदार के भावनात्मक और रोमांटिक रूप को सामने लाता है। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा गाना है, जो प्यार के सबसे शुद्ध रूप को दर्शाता है, जो दिखाता है कि फिल्म सिर्फ एक्शन के बारे में नहीं, बल्कि प्यार के बारे में भी है।’ इसके साथ ही उन्होंने पहली बार तमन्ना भाटिया के साथ काम करने को लेकर उत्साह साझा किया। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और श्रद्धा कपूर व राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ से होगी।