वीर शिरोमणी पाबूजी राठौड़ पुस्तक का विमोचन कोलूमंड में हुआ

पद्य साहित्य ही जनमानस में चिरकाल तक विद्यमान रहता है- नवल जोशी

नागौर. रियांबड़ी नागौर के निवासी जादूगर सिंहराज चतुरसिंह राजपुरोहित द्वारा मारवाड़ी कुचामणी ख्याल की पुस्तक वीर शिरोमणि पाबूजी राठौड़ का आज पाबूजीमन्दिर ट्रस्ट, कोलूमंड द्वारा पाबूजी मन्दिर प्रांगण में विमोचन किया गया। इस अवसर पर महेंद्र थानवी ने कहा,” लोक तक पहुंचने वाली अभिनयात्मक गेय अभिव्यक्ती ही लोटनाट्य है,तथा कुचामणी ख्याल शैली में वीर शिरोमणी पाबूजी राठौड़ की यह ख्याल पुस्तक नये आयाम स्थापित करेगी।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसीसिंह धांधल-कोलू, मुख्य अतिथी वरिष्ठ साहित्यकार नवल जोशी फलोदी,विशेष अतिथि महेंद्र थानवी,फलोदी, मदनसिंह राठौड़ सोलंकिया तला,नाथूसिंह इन्दा, खिरजां ख़ास, जब्बरसिंह राजपुरोहित देचू, लूणसिंह धांधल, सरपंच कोलू पाबूजी, मुरलीमनोहर जी व्यास,फलोदी,श्यामसिंह जी राजपुरोहित ख़रेस थे।

कोलू मन्दिर के प्रबन्धक तुलसीसिंह धांधल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा,” गौरक्षक प्रणवीर पाबूजी राठौड़ समरसता के सच्चे वाहक थे जिन्हे आज भी सर्वसमाज आदर तथा आस्था के भाव पूजता है, उनके जीवन चरित्र पर रचित ख्याल की पुस्तक जनमानस तक उनकी पावन कथा का प्रेषण करने में सफल होगी ऐसा मुजे विश्वास है।” इस कार्यक्रम का संचालन भवानीसिंह राठौड़ ‘भावुक’ ,टापरवाड़ा नागौर ने किया।

Advertisement