
बीकानेर। अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूगल कस्बे में सोमवार को अक्षत वितरण के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के भाई लक्ष्मणराम चौहान ने हमला कर दिया। इस दौरान श्रीराम रथ को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मणराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में विहिप के पूगल इकाई अध्यक्ष अर्जुन बजाज ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में अर्जुन बजाज ने बताया कि लक्ष्मणराम ने कार्यकर्ताओं पर बोतल फेंक कर हमला किया व धक्का-मुक्की की। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी।

इधर, इस घटनाक्रम के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों एवं विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। पूगल कस्बे का बाजार बंद रहा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सडक़ पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पूगल थाना अधिकारी व खाजूवाला सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की गई, लेकिन वे नहीं माने। बाद में एएसपी (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान के पहुंचने के बाद जाम खोला गया।
एएसपी को ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारियों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि लक्ष्मणराम के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इसके खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही अवैध शराब का ठेका भी चलाता है। ग्रामीणों ने खाजूवाला सीओ और पूगल थानाधिकारी को निलंबित करने और आरोपी लक्ष्मणराम चौहान की हिस्ट्रीशीट खुलवाने की भी मांग की। इधर, इस संबंध में एएसपी का कहना है कि आरोपी लक्ष्मणराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है।