कुलपति ने किया राजस्थानी वेबिनार पोस्टर का विमोचन

जोधपुर।  जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग तथा बाबा रामदेव शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रोफेसर ( डॉ.) पी सी त्रिवेदी ने गुरुवार केंद्रीय कार्यालय में किया । बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ.मीनाक्षी बोराणा, सहायक आचार्य डाॅ. धनंजया अमरावत एवं डाॅ. जी. आर. परिहार मौजूद रहे ।

 यह राष्ट्रीय वेबिनार 19 जनवरी को सुबह 11 बजे जेएनवीयू  कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी.सी. त्रिवेदी अध्यक्षता  में आयोजित होगा।  “आधुनिक राजस्थानी गद्य विधावां : एक दीठ” विषयक इस राष्ट्रीय वेबिनार में राजस्थानी भाषा साहित्य के ख्यातनाम व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा बीकानेर – आधुनिक राजस्थानी कहाणी, ख्यातनाम कवयित्री डाॅ. शारदा कृष्ण सीकर – आधुनिक राजस्थानी उपन्यास, ख्यातनाम कवि जितेन्द्रजी निर्मोही कोटा – आधुनिक राजस्थानी संस्मरण तथा ख्यातनाम आलोचक डॉ. नीरज दइया बीकानेर – आधुनिक राजस्थानी व्यंग साहित्य विधा पर  अपने विचार व्यक्त करेंगे । इस साहित्यिक आयोजन में राजस्थानी भाषा साहित्य के विद्वान, शिक्षक, शोधछात्र और विधार्थी भाग लेंगे ।