बारामूला में हुए एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया

बारामूला में यह एनकाउंटर सोमवार को शुरू हुआ था और 72 घंटे चला था, 5 जवान शहीद हुए थे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के करीरी में सोमवार को हुए एनकाउंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसे आतंकवादियों ने शुक्रवार को जारी किया। हालांकि, पुलिस ने इसे आतंकवाद का महिमामंडन बताया है। उसका कहना है कि वह दहशतगर्दों को ऐसा नहीं करने देगी। इस मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे, जबकि 5 जवान शहीद हो गए थे।

इस वीडियो में सबसे पहले एक आतंकी नजर आता है, इसके बाद वीडियो बनाने वाला आतंकी हाथ में राइफल लिए आगे बढ़ता है और गोलीबारी करता है। बीच-बीच में वह अल्ला हू अकबर कहता है। वीडियो के आखिरी में एक गाना बजता है चुन-चुन के निशाना लेते हैं…। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मारे गए आतंकियों में से ही एक ने बनाया था। यह एनकाउंटर करीब 72 घंटे चला था।

पुलिस ने कहा- हमने चारों आतंकियों को मार गिराया था

इस वीडियो को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया- आतंकी वीडियो जारी करके आतंकवाद का महिमामंडन करना चाहते हैं, लेकिन वे कर नहीं सकते। हमने कार्रवाई करके इसका जवाब दिया था और चारों आतंकियों को मार गिराया था।

मारे गए 5 आतंकियों में से 2 विदेशी थे

इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सज्जाद हैदर, तैमूर खान, अबू उस्मान, नासिर और अली भाई का एनकाउंटर किया गया था। इनमें से तैमूर और अली विदेशी आतंकी थे। वीडियो में अबू उस्मान नजर आ रहा है।

सज्जाद भाजपा नेता की हत्या में शामिल था

सज्जाद घाटी के टॉप-10 आतंकियों में शामिल था। वह 2016 में हुईं कुछ आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह 2016 में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की ही तरह घाटी में एक्टिव था। सज्जाद में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम बारी और उनके पिता और भाई की हत्या में भी शामिल था। ये हत्याएं जुलाई में बांदीपोरा में की गई थीं।

यह भी पढ़ें-यूपी के भदोही जिले में 17 साल की लड़की का शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

डेढ़ महीने पहले सीआरपीएफ पार्टी पर हमला हुआ था

बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 1 जुलाई को भी सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें एक जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए थे। आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था। सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था।