
विद्या बालन की आगामी फिल्म शेरनी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने फिल्म से विद्या का लुक शेयर करते हुए लिखा-‘वह तैयार है अपने निशान छोड़ने के लिए ! मिलिए ‘शेरनी’ से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जून में!’ यह फिल्म इसी साल जून में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दी हैं।
She is ready to leave a mark!
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 17, 2021
Meet the #SherniOnPrime in June. @vidya_balan #AmitMasurkar @vikramix @ShikhaaSharma03 @AasthaTiku @Abundantia_Ent @TSeries pic.twitter.com/4Wx7jEsvgS
फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में होगी। फिल्म में वह एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर के किरदार में कठिन परिस्थितियों में भी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘