आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था विजय नायर

पूछताछ में केजरीवाल ने लिया अपने मंत्रियों का नाम

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति नीति मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अपने ही दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ श्रीवास्तव का नाम लिया है।

इस मामले में सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील राजू ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने फोन का पासवर्ल्ड भी नहीं बता रहे हैं।
राजू ने बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में ईडी से कहा है कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि उनकी मंत्री आतिशी और सौरभ श्रीवास्तव को रिपोर्ट करता था। जिस समय ईडी के वकील यह बात कोर्ट में कह रहे थे तो उस दौरान अरविंद केजरीवाल कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान केजरीवाल चुप रहे। यह पहली बार है जब उन्होंने कोर्ट में दो मंत्रियों का नाम लिया।

तो क्या अब जांच आतिशी की तरफ घूमेगी

इस मामले में आतिशी का नाम आने के बाद क्या जांच का रुख आतिशी की तरफ घूम जाएगा? क्योंकि ईडी लगातार कहती आ रही है कि विजय नायर के जरिये ही रकम का लेन-देन हुआ और यह पैसा हवाला के जरिये गोवा चुनावों के लिए पहुंचाया गया। गौरतलब है कि आतिशी गोवा चुनावों में वहां की प्रभारी भी थी। ऐसे में अब इस मामले में आतिशी का नाम आने के बाद नए सवाल खड़े हो गए हैं।