शूटिंग शुरू होते ही सेलेब्स हो रहे है कोरोना पॉजिटिव, विकास और पत्नी प्रियंका हुए पॉजिटिव

टेलीविजन शोज की शूटिंग शुरू होते ही लगातार सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। प्रिया आहूजा, नवीना बोले और गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी के बाद अब पॉपुलर कपल विकास कलंत्री और प्रियंका कलंत्री की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विकास ने संपर्क में आए लोगों से सावधानी रखने की अपील की है।

विकास ने अपने और अपनी पत्नी के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा, मेरी वाइफ प्रियंका और मेरी कोविड 19 रिपोर्ट आज (29 सितम्बर) पॉजिटिव आई है। हमें कुछ हल्के लक्षण हैं जिससे हम होम क्वारैंटाइन हुए हैं और सावधानी रख रहे हैं। हमनें खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो लोग जो हाल ही में हमसे संपर्क में आए हैं प्लीज वो जरूरी सावधानी रखें।

खबर सामने आते ही विकास और प्रियंका के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने स्पीडी रिकवरी की दुआ की है। बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी रश्मि देसाई ने अपने दोस्त के लिए लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ विकास और प्रियंका। इनके अलावा हैली शाह लिखती हैं, तुम लोग जल्दी ठीक हो जाओ। तुम्हारी स्पीडी रिकवरी की दुआ करती हूं।

दिल तो हैप्पी है जी एक्टर अंश बागरी भी हुए संक्रमित

एक्टर अंश बागरी कुछ दिनों से बीमार थे जिसके बाद उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर से जांच करवाई। कोरोना के लक्षण होने पर डॉक्टर ने उन्हें कोविड 19 टेस्ट करवाने की सलाह दी जिसकी रिपोर्ट 29 सितम्बर को पॉजिटिव आई है। एक्टर को कमजोरी है और हल्का बुखार भी है। अंश फिलहाल होम क्वारैंटाइन हैं।

देबीना- गुरमीत भी पॉजिटिव

टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की कोविड 19 रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। गुरमीत 17 सितम्बर को जयपुर से अपनी अपकमिंग फिल्म द वाइफ की शूटिंग करके मुंबई लौटे थे। दोनों होम क्वारैंटाइन हैं और डॉक्टर्स की सलाह पर ट्रीटमेंट ले रहे हैं।