
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 18 दिसम्बर (सोमवार) को किया जायेगा शुभारंभ
जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आगाज 18 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सांगानेर स्टेडियम में किया जायेगा। इस संबंध में नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने शनिवार को ई.सी. मीटिंग हाॅल में जोन उपायुक्तों, अधिकारियों, अधिषाषी अभियन्ताओं की बैठक ली।

डाॅ. सौम्या ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देष्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिये शुरू की गई एक खास यात्रा है। महापौर ने बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये साथ ही कहा कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिष्चित किया जाना चाहिए।

ग्रेटर आयुक्त बाबूलाल गोयल ने शनिवार को बैठक के बाद सांगानेर स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के अन्तर्गत सभी सातों जोनों में कैम्प लगाये जायेगे एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन होगा। कैम्प का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योेजना, आधार अपडेषन संबंधी योजनाओं के षिविर लगाये जायेगे। 18 दिसम्बर सोमवार को सांगानेर स्टेडियम एवं सामुदायिक केन्द्र हल्दीघाटी गेट पर षिविर लगाया जायेगा। उसी के साथ ही 19 दिसम्बर को सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन, पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 89 में लगाया जायेगा।
इसी के साथ भारत सरकार द्वारा भिजवाई गई वैन कैम्प स्थल पर पहुंचकर आई.ई.सी. के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। कैम्प स्थल पर आयुष्मान भारत योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, हेल्थ चेकप कैम्प, आधार अपडेषन कैम्प आयोजित किये जायेगे जिसमे मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त राजस्व-प्रथम जनार्दन शर्मा, जोन उपायुक्त, राजस्व अधिकारी अधिषाषी अभियन्ता, एसआई, सीएसआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।