
जयपुर। भारद्वाज म्यूजिक एकेडेमी के सौजन्य सेराजधानी जयपुर में एकरंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. एकेडेमी के डायरेक्टर जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि संगीत के क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “कला के सब रंग” नाम से यह कार्यक्रम होटल YENELA THE CONNAUGHT HOUSEमें आयोजित किया गया इसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों तथाराजधानी जयपुर के ख्यातनाम कलाकारों ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम में जयपुर के कलाकारविकास चन्देलिया और श्वेता मिश्रा ने अपने युगल गीतों से समां बांध दिया और श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी. ये दोनों ही अनुभवी कलाकार अपने अपने फन में महारथ हासिल हैं.संगीत की बारीकियों को बखूबी जानते हैं.
अन्य कलाकारों में डॉक्टर अशोक शर्मा, जीएल पारीक, लोकेश पुरोहित,प्रणव पारीक,पुष्पेन्द्र शर्मा, शीला जांगिड, मेघराज, मीरा रावत, स्मिता नवलखा, डॉक्टर हनुमान सोनी, रजनीश उपाध्याय, किरण कुमावत, शरद व्यास, श्वेता माथुर, प्रीति पुरोहित, अन्जू जैन, आकाश कुमार,शैलेन्द्र महनोत,हेमलता शर्मा,प्रमिता, दीपा शर्मा, राकेशगौड़,आरके मित्तल, रविमालपानी, डीएस गुप्ता,शैलेन्द्रमाथुरएम्एल छाबड़ा, गोविन्द, सिंहपुरोहित, मोहनकुमार, सुंदरदास, अरुणकुमार धानुका, विवेकसक्सेना,मास्टर स्वयम,वर्षावास्तव, अनीता छाबड़ा, शिल्पा मल्होत्रा,भारतीसिंह, निहारिका परिहार, किशन मेघानी, एन के भूटिया, हनुमान शर्मा, अमित गोयल अदि कलाकारों ने प्रोग्राम में शिरकत की औए अपनेअपनेफन का जादू बिखेरा. अंत में, सभी कलाकारों को एकेडेमी के डायरेक्टरजितेन्द्र भारद्वाज ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये.