
जयपुर। आज जयपुर के गायक गायिकाओ ने बीएसएनएल के मीडिया प्रभारी विकास चंदेलिया की पुत्री आस्था के विवाह समारोह के अवसर पर होटल Grand Safari में आयोजित एक म्यूजिकल डिनर पार्टी में अपने सुरों से महफ़िल में खूब रंग जमाया. बड़ी संख्या में उपस्थित कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में सुर धारा प्रवाहित कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. इस अवसर पर Hotel Grand Safari के मैंनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयल ने विकास चंदेलिया को बधाई दी तथा एक खूबसूरत गीत भी सुनाया।
गायक गायिकाओ में रजनीश उपाध्याय श्वेता मिश्रा, योगेश टांक, शालिनी श्रीवास्तव,वीनू मित्तल, अंजन कुमार चौधरी, अरविन्द गोयल, ज्योति अग्रवाल, डॉक्टर अशोक शर्मा, तुलसीदास हरपलानी,सुरेश ग्रोवर, नीलम ग्रोवर, स्नेह उबा,राहुल श्रीवास्तव, किशोर क्षत्रिय,विक्टर मोटवानी, राम रतन शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, मीनू ताहिन, अनिल ताहिन,मोहित मोहता, रूचि मोहता, भानु बंसल, अनन तोगनेटो, रमेश नज़कानी, सुनील ग्रोवर, मोनिका ग्रोवर, शेखर श्रीवास्तव, दीपक अरोड़ा, जीतेन्द्र उपाध्याय,रिचा माथुर, प्रमिला सैनी, ममता वर्मा, शैल गर्ग,जय सोनी, शीला जांगिड़, भावना शर्मा,प्रिया गुलबानी, बीना भार्गव, गायत्री, पी डी भार्गव ने शिरकत की. म्यूजिक एवं साउंड की व्यवस्था दिनेश पाराशर ने बहुत शानदार की।