चंवरा में प्रधानाध्यापक जगमोहन शर्मा का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

झुंझुनू उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चंंवरा। गांव के शहीद करणीराम रामदेव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंवरा कैंप के प्रधानाध्यापक जगमोहन शर्मा का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिकों के द्वारा साफा पहनाकर फूल मालाओं से शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व विधिवत रूप से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद रामसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह नरूका द्वारा की गई।

विशिष्ट अतिथि सरपंच धर्मराज सैनी ग्राम पंचायत चंवरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हमीर सिंह शेखावत, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी विभाग सोनाराम सैनी, रविंद्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा के निदेशक महेंद्र शर्मा, मनोहर लाल सैनी रहे। कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह शेखावत व पूर्व व्याख्याता सुरेश कुमार भार्गव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामदेव, इंद्राज मीणा, पवन मीणा, स्नेहलता, सविता, निरंजन शर्मा, ओमप्रकाश गोठवाल, मगन सिंह सिलोलिया, राजेंद्र टेलर, विष्णु दत्त सैनी, जेपी बराला, जगदीश, नरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, मातादीन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-संभागीय आयुक्त ने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का किया निरीक्षण