बिजली-पानी की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अलवर। उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठेकडा के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर किया प्रदर्शन वही बिजली समस्या भी उनके लिए अभिशाप बनी हुई है। ग्राम पंचायत ठेकडा के सरपंच प्रतिनिधी ताराचंद और ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहा गंाव में पेयजल की समस्या बनी हुई महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड रहा है।

यहां पर उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के तहत चार बोर है जिनमें से दो बोर से टंकी भरती थी लेकिन जनता की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग ने एक और बोर को आज से चालू करवा दिया है वहीं ग्रामीणों को पानी नही मिलने से वे परेशानी झेल रहे है अगर समय रहते जलदाय विभाग ने उनकी समस्या का निराकरण नही किया तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करेगे।

सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के एईएन बरकत खान तुरंत प्रभाव से ठेकेदार व पंच चालक को निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से ग्रामीणों की समस्या को हल करवाया एवं गांव में अवैध कनक्शनों को हटवाने का निर्देश दिए एवं प्रतिघर एक कनक्शन देने का आदेश दिया।

वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे यहां बिजली की भारी समस्या है बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका कोई पता नही रहता इसके लिए ग्रामीण विधुत विभाग के अधिकारियों से जल्दी ही मिलेगे और बिजली को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन भी करेगे क्योंकि ग्रामीणों का कहना है की अगर बिजली आएगी तभी तो पानी मिलेगा इसलिए बिजली की सप्लाई सुचारू की जाए।

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधी ताराचंद, पंच सुबे खां,असरू खां, आफिक खान, आमीन खां, मम्मन खान, अमी खां, जमशेद, नवल खंा, हारून खां, रामखिलाडी,संतराम, चन्दू लाल, यादराम, मोहन लाल सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रही।

Advertisement