
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज दोपहर टी-20, टेस्ट और वनडे रैंकिंग जारी की। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद केएल राहुल और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में 52 गेंदों में 92 रन बनाने वाले डेवन कॉनवे जबरदस्त उछाल मारते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली पांचवें और केएल राहुल छठे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : विराट की टीम बेंगलुरू का ट्रेनिंग कैंप शुरू, कई खिलाड़ी टीम से जुड़े