
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा के सह-मालिक विराट कोहली ने फोरसा गोवा फाउंडेशन और डेल्टा कोर्प की परियोजना ‘फील्ड्स ऑफ ड्रीम्स’ के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।
भारत में जमीनी स्तर पर फुटबॉल की सबसे बड़े क्रांति लाने की शुरुआत के उद्देश्य से फोरसा गोवा फाउंडेशन ने इस महीने की शुरुआत में डेल्टा कोर्प लिमिटेड के साथ फील्ड्स ऑफ ड्रीम्स परियोजना शुरू की। इस परियोजना के तहत पूरे गोवा में अत्याधुनिक फुटबॉल मैदानों की सुविधा प्रदान की जायेगी, जो भारतीय फुटबॉल के इतिहास में पहली बार होगा।