टेस्ट न खेलने का विराट को नुकसान, नंबर एक बल्लेबाज विलियमसन बने

सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मैच के बाद आईसीसी ने आज मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। पृत्वव अवकाश पर चल रहे भारतीय कप्तान कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। स्टीव स्मिथ ने उन्हें पछाड़ते हुए दूसरी पोजिशन हासिल कर ली है। विराट अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रन मशीन कीवी कप्तान केन विलियमसन की बादशाहत बरकरार है। वह दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

टॉप तीन में विराट कोहली समेत तीन भारतीय अपना स्थान बरकरार रखे हुए हैं। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान के बाद सातवें पर हैं तो चेतेश्वर पुजारा दो पोजिशन ऊपर उठते हुए दसवें से आठवें पायदान पर पहुंच गए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर है। क्रिकेट से दूर चोटिल पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम पांचवें नंबर पर हैं। ग्रोइन इंजरी से वापसी करने के बाद सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने वाले डेविड वार्नर आखिरी पायदान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस टॉप-10 में एंट्री बनाने वाले एकमात्र नए बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें-भारत को चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका