
जयरपुर। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के नवीन कार्यालय का उद्घाटन 9 सितंबर 2024 सोमवार को उद्यमिता एवं विकास संस्थान झालाना सांस्थानिक एरिया (आरएसएलडीसी) जयपुर में दोपहर 12:15 बजे होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एवं राज्यमंत्री के के बिश्नोई होंगे।
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार कल विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पद भार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग के अधिकारी सहित विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।