स्वास्थ्य बीमा, ओपीएस, निःशुल्क विद्युत यूनिट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अंग्रेजी विद्यालयों के लिए करें मतदान- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

400 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, ओपीएस कानून बनाकर राजकीय कार्मिकों का भविष्य करेंगे सुरक्षित

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पांच वर्षों में जोधपुर के चहुंमुखी विकास से भूगोल बदल गया है। पहले यहां ट्रेनों से पानी आता था, शहर खाली करने की नौबत आ गई थी। अब न पानी की समस्या है, ना ही विद्युत या अन्य विकास कार्यों की। जोधपुर ऐसा शहर बन गया है, जहां देश के प्रतिष्ठित शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थान स्थापित हुए है। पुलिस, लॉ, आयुर्वेद, कृषि विश्वविद्यालय खुल गए है। अब फिनटेक, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी भी शुरू होने वाली है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

गहलोत गुरुवार को जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 गारंटियां देकर महंगाई से राहत प्रदान की है। अब कांग्रेस ने 7 गारंटियां और दी है। इन्हें दिसम्बर 2023 में सरकार बनते ही लागू किया जाएगा।

प्रदेशवासियों को मिले कानून आधारित अधिकार

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला, युवा, विद्यार्थी, किसान, वृद्ध, एकलनारी, विधवा सहित रसोईघर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जिस तरह शिक्षा, खाद्य, रोजगार और सूचना के अधिकार दिए गए, उसी तरह राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, न्यूनतम आय गारंटी जैसे कई अधिकार दिए है। साथ ही, किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने के लिए अहम फैसला लिया गया है।

योजनाओं पर करें मतदान

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने केंद्र में वादे किए, उन्हें निभाया नहीं। वहीं, राजस्थान में जनता द्वारा सरकार पर किए विश्वास से जनभावना के अनुरूप जनहितैषी योजनाएं लागू की गई, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी, कामधेनु पशु बीमा, 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के लिए अपना मतदान अवश्य करें। हमने पुरानी पेंशन योजना बहाल करके कर्मचारियों को सौगात दी। बीजेपी के घोषणा पत्र में कहीं पर भी ओपीएस का जिक्र तक नहीं है। जहां पिछली सरकार ने गौशालाओं को मात्र 500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया, वहीं हमने 3000 करोड़ रुपए का अनुदान गौशालाओं को दिया। प्रमुख मंदिरों में कॉरिडोर निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। साथ ही पुजारियों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। हमने किसानों के लिए 2000 यूनिट एवं घरेलु उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली निःशुल्क दी है। आपके कांग्रेस को मिलने वाले एक-एक मत से योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।

गुजरात, यूपी, एमपी में भी पेपरलीक

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलीक प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हुए है। लेकिन राजस्थान में सबसे पहले कड़ा कानून बनाकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आजीवान कारावास, सम्पत्तियों का ध्वस्त करने जैसे कार्रवाई की गई है।

राजकीय अंग्रेजी विद्यालयों में 6 लाख विद्यार्थी

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता में रखा। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की अनूठी पहल की। इसका सफल परिणाम रहा है कि प्रदेश के ऐसे विद्यालयों में 6 लाख विद्यार्थी अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। प्रवेश के लिए लॉटरी निकालनी पड़ रही है। इसका असर कुछ साल बाद पता चलेगा, जब विद्यार्थी विदेशों में जाकर राजस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। 500 बच्चों को उच्च अध्ययन के लिए सरकार के खर्चे पर विदेश भेजा जा रहा है। जिस प्रकार डॉ. अम्बेडकर विदेश से लौटकर देश के संविधान निर्माता बने, उसी प्रकार ये विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

1 करोड़ माता-बहनों को मिलेंगे स्मार्टफोन

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 40 लाख माता-बहनों को 3 साल की इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं। अब दिसम्बर में सरकार बनने के साथ ही 1 करोड़ मोबाइल और दिए जाएंगे। इससे महिलाएं घर बैठे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगी।

बीजेपी नहीं कर पाई हमारी योजनाओं पर बहस

गहलोत ने कहा कि बीजेपी के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे है। मैंने उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा पांच वर्षों में शुरू योजनाओं की कमियां बताने और बहस करने के लिए कहा था, लेकिन वे तैयार ही नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव सफल प्रयास किए है। वहीं, बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बीजेपी के नेता मतदान को फांसी लगाने जैसे शब्द का इस्तेमाल तक कर रहे है। बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग एवं केन्द्रीय एजेन्सियों का दुरूपयोग कर कई राज्यों में सरकारों को गिराने का काम किया, परन्तु राजस्थान में वे जनता के समर्थन के कारण कांग्रेस की सरकार को गिरा नहीं सके। इस तरह की प्रवृत्ति एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही नहीं है।

7 गारंटियों और जनघोषणा पत्र का वादे होंगे पूरे

 मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेशवासियों को 7 गारंटियां दी गई है। साथ ही जनघोषणा पत्र में कई वादे किए गए है, जिन्हें सरकार बनते ही लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना में परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। गोधन योजना में पशुपालकों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। सरकारी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप@टेबलेट देंगे। प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को 15 लाख रुपए तक आपदा सहायता राशि दी जाएगी। विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे। राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के संबंध में कानून बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मती मनीषा पंवार सहित जोधपुर और प्रदेश के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।