
अलवर/ पंचायत समिति उमरैण के ग्राम तेहड़पुर में जिला प्रशासन एवं स्पैक्ट्रा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रा.उ.प्रा.विधालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी रा.उ.प्रा.विधालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गौड और सूबेसिंह बी.एल.ओ द्वारा दिखाकर किया गया ! मतदान जागरूकता रैली विधालय प्रांगन से शुरू हो कर गाँव के हर गली मोहल्ले में लोगो को जागरूक करती हुई वापस विधालय प्रांगन लोटी !
इस दोरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के उपनिदेशक महेश चौहान ने ने मतदान के महत्व से अवगत करवाने के साथ ही कार्यक्रम के दोरान मोजूद सभी मतदाताओ को मतदान करने की शपथ दिलाई ! इस अवसर पर वोटर हेल्प लाइन एप, सक्षम एप, तथा सी विजिल एप की जानकारी दी गई ! लोकसभा चुनाव में महिला मतदान प्रतिशत बढाने के लिए महिला मतदाताओ को प्रेरित किया गया ! संस्था के कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश कुमार रावत ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाना, मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी !
रा.उ.प्रा.विधालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गौड़ एवं बी.एल.ओ सुबेसिंह ने समूह के माध्यम से गाँव की प्रत्येक महिला और पुरुष को मतदान करने हेतु जन जागरण अभियान चलाने का आहवान किया ! कार्यक्रम में स्पैक्ट्रा संस्था से आस मोहम्मद, विक्रम सिंह, पशु सखी, समूह सखी, समूहों की 128 महिला और रा.उ.प्रा.विधालय स्टाफ एवं विधार्थी ,आंगनवाडी कार्यकर्ता बीना, सहयोगनी प्रेम देवी, सहायिका शकुन्तला गाँव के गणमान्य लोगो ने भाग लिया !