
राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने दुनिया में सबसे बड़े भारत के लोकतंत्र को व्यवस्थित एवं मजबूत बनाने के लिए मतदाता परिष्कार की आवश्यकता पर बल दिया। आज नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक ने कहा कि मतदान करते समय मतदाताओं को किसी तरह के लोभ लालच जाति धर्म क्षेत्र वर्ग की सोच से ऊपर उठकर प्रत्याशी की योग्यता को मापदंड बनाना होगा तभी समाज और देश का भला हो सकेगा तथा लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा।
विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा मतदाता परिष्कार की अवधारणा की चर्चा करते हुए जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मतदाताओ को इस चिंतन से प्रशिक्षित करने से विकसित भारत के लिए गुणात्मक एवं एक कुशल नेतृत्व मिलेगा उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 21वीं सदी को भारत की सदी बताया था उनका मूल नाम नरेंद्र था और सयोगवश भारत को इस सदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला है, भाषण के अंत में उन्होंने निमं पंक्तियां प्रस्तुत की।
महेंद्र सिंह सिसोदिया राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन ने बताया कि राज्य युवा संसद महोत्सव 2024 में राजस्थान के 33 जिलों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा भाग ले रहें है तथा, राज्य स्तर प्रथम,दूसरा एवं तीसरा विजेता को राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 2 लाख दूसरा विजेता को 1.5 लाख एवं तीसरे विजेता को 1 लाख एवं दो युवाओं को सांत्वना परुस्कार पचास -पचास हजार रु. व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। सिसोदिया ने सभी युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
युवा संसद कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में गुलाब बत्रा वरिष्ठ पत्रकार, डॉ नरेंद्र शर्मा कुसुम शिक्षाविद, महेश चंद्र पालीवाल रिटा. निदेशक (इंजीनियर) दूरदर्शन, गोपाल लाल गुप्ता अध्यक्ष सर्वजन सेवा संस्थान एवं संजय मांचेड़ी युवा उधमी एवं विकास कार्यकर्ता जयपुर थे।